पश्चिम चंपारण

पश्चिम चम्पारण जिले में वर्षापात का रेड अलर्ट,नदी तट पर रहने वालों को सुरक्षित स्थल पर रहने का निर्देश

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से #आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-

अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले जिलेवासी: जिलाधिकारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत सरकार द्वारा पश्चिम चम्पारण जिले में दिनांक-25-26 जून को भारी वर्षापात होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसी के मद्देनजर आज जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री कुंदन कुमार द्वारा संबंधित प्रखंडों के एसडीओ, एसडीपीओ, आपदा प्रभारी, बीडीओ, सीओ, के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत सरकार द्वारा 25 एवं 26 जून को पश्चिम चम्पारण जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। ऐहतियातन दियारावर्ती, सीमावर्ती एवं गंडक नदी के आसपास रहने वाले निवासियों को सतर्कतापूर्वक आवागमन करने एवं सुरक्षित स्थलों पर वास करने की सलाह दी गयी है। वहीं संबंधित सभी अधिकारियों/कर्मियों को भयंकर वर्षापात एवं बाढ़ आपदा के समय हर परिस्थिति से निबटने हेतु तत्पर रहने हेतु कहा गया है।
जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि भयंकर वर्षापात एवं संभावित बाढ़ के मद्देनजर सभी संवेदनशील पंचायतों में राहत शिविरों, सामुदायिक रसोई घरों का संचालन करने हेतु सभी तैयारियां अपडेट रखी जाए। उन्होंने आपदा प्रभारी को निर्देश दिया है कि संभावित बाढ़ आपदा के समय किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने हेतु एनडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट मोड में रखना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि अनावश्यक रूप से घर से नहीं निकलें। जिला प्रशासन द्वारा विषम परिस्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रखा गया है।
वहीं जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, श्री अनिल राय द्वारा बताया गया है कि जिले में मौसम विभाग के निर्देश के आलोक में भयंकर वर्षापात एवं संभावित बाढ़ आपदा से निपटने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। रेड अलर्ट जारी होने के साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी मुस्तैदी से रहने की हिदायत दी गई है।

 

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button