वधू की पहल पर शिकारपुर थाना परिसर में वर ने रचाया विवाह

नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट
“लॉक डाउन” में शादी नहीं होने से आज़िज़ युवती पहुँची तयशुदा पीहर देवी स्थान नरकटियागंज, लड़की के परिजनों से सुरक्षा के लिहाज़ से शिकारपुर थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में विवाह संपन्न हुआ। जिसकी गवाह बनी शिकारपुर पुलिस। तयशुदा विवाह की तिथि “लॉक डाउन’ को लेकर टलने लगी तो लड़की की पहल पर जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। बिना दहेज के वर पक्ष के लोगों ने शादी रचाकर दहेज लेने वाले लोगों को एक सबक सिखाया है। बता दें कि नरकटियागंज के मनोरमा देवी व स्व दामोदर सिंह के पुत्र पवन कुमार एवं एकडेरवा गांव की लड़की मंगलवार परिणय सूत्र में बंध गए हैं। दोनों ने शिकारपुर थाना स्थित मंदिर में हिंदू रिति रिवाज से शादी रचा ली है। दुल्हे बने युवक ने बताया कि उसकी शादी इसी लड़की से 23 मई 2020 को तय रही। “लॉक डाउन” की वजह से शादी की तारीख टाल दी गई, जिससे नाराज होकर लड़की पक्ष के लोग शादी करने से इंकार कर दिया। इससे वधू ने नकारते हुए, मंगलवार की सुबह लड़के के घर पहुँची तथा लड़के वालों की सहमति दोनों परिणय सूत्र में बंध गए। सामाजिक कार्यकर्ता व मुहल्ले के नर-नारियों वैवाहिक जीवन की मंगल कामना कर आशीर्वाद दिया
#news9times