शराब के नशे में स्टेशन मास्टर गिरफ्तार, कर रहा था हंगामा

नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट
नरकटियागंज प्रखंड के चमुआ स्टेशन से जहां शराब के नशे में स्टेशन मास्टर हंगामा कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला चमुआ स्टेशन का है.
बताया जा रहा है कि स्टेशन मास्टर शराब के नशे में चूर था. लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था. जिसके बाद चमुवा स्टेशन अधीक्षाक ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस पहुंची और आरोपी स्टेशन मास्टर वरूण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर थाना लेकर आई. जानकारी के मुताबिक चमुआ रेलवे स्टेशन का स्टेशन मास्टर नशे में धुत होकर स्टेशन परिसर में ही हंगामा कर रहा था.पकड़े गए स्टेशन मास्टर की जब जांच कराई गई तो ब्रेथ एनालाइजर और मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है इसके बाद नरकटियागंज रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि इस तरह का हंगामा वह पहले भी कर चुका है. बता दें कि इस तरह के पहले भी कई केस सामने आ चुके हैं. जिसमें महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभाने वाले स्टेशन मास्टर शराब के नशे में गिरफ्तार हो चुके हैं. कई तो अपने कैबिन में ही शराब पीते हुए कपड़े गए है