पश्चिम चंपारण

ऋण माफी के लिए स्वयं सहायता समूह का प्रदर्शन

स्वयं सहायता समूह में शामिल महिलाओं का कर्ज माफी को लेकर ऐपवा ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया मांग पत्र

माइक्रो फायनांस कम्पनियों द्वारा दिए गए कर्जों से भी महिलाओं को मुक्त करने का आदेश दे सरकार, जरूरत के मुताबिक सरकार इन कम्पनियों को राहत दे या भुगतान करे-ऐक्टू

हर समूह को उसकी क्षमता के अनुसार या कलस्टर बनाकर रोजगार का साधन उपलब्ध कराया जाऐ नितीश कुमार-स्वयं सहायता समूह संघर्ष समिति

मझौलिया,24 जून 2020

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने जो समूह से लोन लिया है वह कोरोना महामारी के इस दौर में देने की स्थिति में नहीं है, उसे सरकार द्वारा माफ करने की मांग को लेकर राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ( ऐपवा ) ने मझौलिया प्रखण्ड पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन कर मांग पत्र सौपा,
प्रदर्शन को भाकपा-माले सह ऐक्टू जिला संयोजक रविन्द्र कुमार रवि ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी और इसके कारण हुए लॉकडाउन ने पूरे समाज को अस्त-व्यस्त कर दिया है. गरीब महिलाएं और छोटे रोजगार करनेवाली महिलाएं भयानक आर्थिक संकट झेल रही हैं. क्रमिक अनलॉक के बाद भी यह संकट लम्बे समय तक बना रहनेवाला है .ऐसे समय में जरूरी है कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को राहत दी जाए .भाकपा-माले सह मजदूर नेता रिखी साह ने कहा कि अखबारों की खबरों के मुताबिक सरकार ने एक वर्ष तक लोन की किस्त जमा नहीं करने की छूट दी है लेकिन एक वर्ष के बाद भी इन महिलाओं के लिए लोन चुकाना संभव नहीं है इसलिए समूह के जरिए महिलाओं ने जो लोन लिया है उसे सरकार माफ कर दे . वर्तमान समय में अनलॉक शुरू होते ही लोन वसूली के लिए समूहों पर दबाव बनाया जा रहा है .प्राइवेट फायनांस कम्पनियों और बैंकों के द्वारा महिलाओं को किस्त जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
अंत में पांच सदस्यी प्रतिनिधि मंडल रविन्द्र कुमार रवि, रिखी साह, नविन हुसैन, रविना खातून, गीता देवी,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को 6 सुत्री मांग पत्र सौपा ,
मांग निम्नलिखित प्रकार हैं
1.स्वयं सहायता समूह में शामिल महिलाओं का कर्ज माफ किया जाए .
2 . माइक्रो फायनांस कम्पनियों द्वारा दिए गए कर्जों से भी महिलाओं को मुक्त करने का आदेश सरकार इन कम्पनियों को दे . जरूरत के मुताबिक सरकार इन कम्पनियों को राहत दे या भुगतान करे .
3. हर समूह को उसकी क्षमता के अनुसार या कलस्टर बनाकर रोजगार का साधन उपलब्ध कराया जाए .
4. एस०एच०जी०(स्वयं सहायता समूह – सेल्फ हेल्प ग्रुप) के उत्पादों की खरीद सुनिश्चित की जाए . सरकार खुद खरीदे .
5. स्वयं सहायता समूहों को दिए जाने वाले ऋण को ब्याज मुक्त ऋण बनाया जाए .
6. जीविका कार्यकर्ताओं को न्यूनतम 15 हजार रुपए मासिक मानदेय दिया जाए .

रिखी साह

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button