पेट्रोलियम पदार्थ और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर राजद ने साईकिल मार्च निकालकर केंद्र सरकार को घेरा

नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट
नरकटियागंज में राजद ने साइकिल रैली निकालकर बढ़ते पेट्रोल-डीजल और बेरोजगारी को लेकर केंद्र व बिहार सरकार के खिलाफ विरोध जताया.
राजद कार्यकर्ताओं ने पेट्रो पदार्थ और बढ़ती बेरोजगारी में वृद्धि के खिलाफ आंदोलन और परवान पर चढ़ गया है।राज्य स्तरीय इस आंदोलन की कड़ी में नरकटियागंज राजद कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली का आयोजन कर केंद्र सरकार को जमकर कोसा।नरकटियागंज राजद के नगर अध्यक्ष गुड्डू अग्रवाल व रफ के प्रखंड युवा अध्यक्ष पप्पु कुमार यादव के नेतृत्व में कृषि बाजार रोड से निकाली गई इस साइकिल रैली में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और लोगों को जन विरोधी मोदी सरकार की नीतियों से अवगत कराया।साइकिल रैली कृषि बाजार रोड से निकलकर नगर के विभिन्न चौक चौराहे पर होते हुए राजद कार्यालय में समाप्त हो गयी।वही राजद के नगर अध्यक्ष गुड्डू अग्रवाल एवं राजद के प्रखण्ड युवा अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से बताया कि
पेट्रो पदार्थ की कीमतों से हो रही उछाल से गरीबों का तेल निकल रहा और ये दोनों सरकार गरीब विरोधी है जिसके कार्यकाल में केवल आर्थिक तंगी के कारण गरीब लाचार होकर आत्महत्या करने को मजबूर है।इस मौके पर मोहम्मद सरफुद्दीन आलम राजद प्रखण्ड अध्यक्ष,कमलेश तिवारी,जाकिर हुसैन,शकील अहमद,तारा किशोर यादव,मोहम्मद दाऊद,झुंन्ना मियां, जमील अख्तर,जाहिद,कमलेश यादव,आशिफ अनवर,बृजेश राम,अब्दुल रहमान अंसारी,मजाएद बैठा उपस्थित रहे
#news9times