पंचायत में बने उच्च विद्यालयों भवनों व बीआरसी बगहा दो में शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ने की जांच । बीआरसी बगहा दो में जांच करते उपनिदेशक व अधिकारी

न्यूज़ 9 टाइम्स: बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
बगहा में गुरुवार को शिक्षा विभाग के उपनिदेशक सुरेश चौधरी ने कई विद्यालयों रखरखाव और भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार विमल , डीपीओ राजन कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फनीश चंद्र पाठक आदि मौजूद थे। उपनिदेशक ने बीआरसी बगहा दो कार्यालय का भी निरीक्षण किया। जिसमें बीईओ को कई निर्देश भी दिए गए। सूत्रों की माने तो उपनिदेशक को भवन निर्माण में अनियमितता को लेकर शिकायत की गई थी। उपनिदेशक ने पंचायतों में बने नए उच्च विद्यालय भवनों का निरीक्षण किया। उपनिदेशक सुरेश चौधरी ने बताया कि पंचायतों में नौवीं कक्षा की पढ़ाई के लिए बने भवनों का निरीक्षण किया गया। जो बनकर तैयार है। कुछ कार्य बचे हैं जिनको लेकर सख्त निर्देश दिया गया । संबंधित लोगों को 30 जून तक भवन का कार्य पूरा कर लेना को कहा गया । जिनमें बगहा एक के चखनी में एक , बगहा दो में 4 नए बने उच्च विद्यालय में विद्यालय खुलने के बाद नौवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू होगी। उपनिदेशक ने सिसवनिया, भेड़ाचौर ,चखनी के साथ कुछ अन्य विद्यालय हर्नाटांड़ जुगल शाह बालिका उच्च विद्यालय आदियो की जांच की।