पश्चिम चंपारण

और्गेनाइजेशन फौर होमियो मिशन ने आर्सेनिक एल्बम दवा का किया निःशुल्क वितरण कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बढ़ाएगी रोग प्रतिरोध क्षमता को

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-

होमियोपैथी के जनक डॉ सैमुअल हैनीमैन के महानिर्वाण दिवस के अवसर पर और्गेनाइजेशन फौर होमियो मिशन,प०चम्पारण युनिट द्वारा आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनुसंशित एवं बिहार सरकार द्वारा आदेशित दवा आर्सेनिक एल्बम का निःशुल्क वितरण स्थानीय शिव शक्ति साईं मंदिर के सामने स्थित डॉ नवीन कुमार के क्लिनिक में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संगठन के राष्ट्रीय सह् सचिव डॉ संजय कुमार ने बताया कि होमियोपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम इम्युनिटी बूस्टर दवा के रूप में महात्मा हैनिमैन की मानव समाज के लिए अनुपम भेंट है, जिसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी विकास होता है और कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु यह काफी कारगर सिद्ध हुआ है। संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ विकास मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा इस दवा के सेवन का आदेश दिया गया है,उसी के परिप्रेक्ष्य में पूरे बिहार में और्गेनाइजेशन फौर होमियो मिशन संगठन द्वारा चरणबद्ध तरीके से आर्सेनिक एल्बम का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर और्गेनाइजेशन फौर होमियो मिशन के प०चम्पारण युनिट के अध्यक्ष डॉ जगरनाथ प्रसाद, डॉ घनश्याम, डॉ पद्मांशु, डॉ म०परवेज इत्यादि शामिल थें। डॉ नवीन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बताया कि आज के दवा वितरण समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगभग पांच सौ लोगों में दवा वितरित किया गया, जिसमें साईं मंदिर में आयोजित संध्या आरती में शामिल श्रद्धालुओं के साथ आम लोग भी उपस्थित थें।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button