निर्मल पाण्डेय स्मृति ऑनलाइन फ़िल्म फेस्टिवल 2020 के जज पैनल के सदस्य नेशनल अवॉर्ड विजेता सिने लेखक एवं समीक्षक श्री सुनील मिश्र जी की एक परिचय

न्यूज9 टाइम्स से संपादक संजय कुमार की रिपोर्ट :-
सिनेमा में सर्वोत्तम लेखन के लिए राष्ट्रपति से नेशनल अवार्ड प्राप्त भोपाल मध्यप्रदेश में जन्मे देश के जाने माने सिने लेखक व समीक्षक सुनील मिश्र माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद वर्तमान में संस्कृति विभाग भोपाल में कार्यरत हैं। बचपन में “सत्यकाम” फ़िल्म देखने के बाद से ही फिल्मों में रुचि से शुरू हुआ यह कारवां आज तक चल रहा है। “दो अंजाने” फ़िल्म की समीक्षा से अपने इस कैरियर की शुरुआत की। सुनील जी की खासियत यह है कि ये फिल्मों को निर्देशक के दृष्टिकोण से देखते हैं फिर उसकी समीक्षा करते हैं। देश-विदेश के अनेक अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म में सिनेमा पर बेहतरीन समीक्षा की है। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के अलावा अनेक चैनलों के लिए उन्होंने सिनेमा केन्द्रित कार्यक्रमों का समन्वय-संयोजन किया है। वह माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व वि़द्यालय के अनेक सत्रों में फिल्म पत्रकारिता की कक्षाएं भी लेते रहे हैं। देश में सिनेमा पर एकाग्र अनेक वैचारिक समारोहों में व्यख्यान देते हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन पर किताब एक दशक पहले लिख चुके हैं।