नरकटियागंजपश्चिम चंपारण

निजी शिक्षको के भूखमरी से तंग होकर किया भिक्षाटन

नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट

नरकटियागंज निजी कोचिंग एंड टयूशन टीचर्स एसोसिएशन ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाँकडाउन के कारण चार महीने से कोचिंग और ट्यूशन बंद होने के कारण आर्थिक स्थिति से त्रस्त होकर निजी शिक्षको ने शहर के विभिन्न चौक चौराहे , गली मुहल्ले और बाजार मे भिक्षाटन किया.चार महीने से लाँकडाउन के कारण कोचिंग संस्थान बंद होने से निजी शिक्षको की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई है और कमर टूट गई है और भूखमरी की जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है ।

शिक्षको ने सरकार के लाँकडाउन के नियमानुसार भिक्षाटन करकें दो वक्त की रोटी का उपाय किया।सरकार हम सभी शिक्षको को भी कोई ना कोई गाईडलाईन या आर्थिक स्थिति से मदद करे अन्यथा हमलोग रोड पर आ जाएंगे । वही भिक्षा देते हुए नप सभापति राधेश्याम तिवारी ने बताया की शिक्षक समाज और राष्ट्र के निर्माता है और शिक्षकों को ईश्वर से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है सरकार को इन शिक्षकों के पर्ति सोचना चाहिए और इनके समस्या दुरुस्त करने की कोशिस करनी चाहिए।

इसपर पहल करने की आवश्यकता है। सरकार सशर्त यदि माध्यमिक स्तरो के छात्रों को भी सामाजिक दूरी और एक बेंच पर दो और बैचों के साथ दूरी बनाकर चलाने के लिए आदेश मिलता है तो सैकडों शिक्षको को दो वक्त की रोटी नसीब होगी या सरकार आर्थिक सहायता ही देकर जीवन यापन का प्रबंध करे।इस दरमियान दर्जनो शिक्षक मौजुद रहे

#news9times

3
2
4
1
Back to top button