Breaking Newsगोपालगंज
NH 28 पर ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत

न्यूज़ 9 टाइम्स: गोपालगंज से मृत्युंजय कुमार की ब्यूरो रिपोर्ट:-
*गोपालगंज नगर थाना के बंजारी मोड़ के समीप ट्रक के चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत।*
बंजारी मोड़ के समीप NH-28 पर करीबन एक बजे बाइक सवार दंपत्ती को ट्रक ने मारा टकर महिला की हो गयी मौत जिससे गाड़ियों की आवाजाही में हुई कठिनाई । बंजारी से लेकर बसडीला मोड़ तक लगी गाड़ियों की लंबी लाइन।