नरकटियागंज

नही थम रहे पेट्रोल और डीजल के मुल्य, नरकटियागंज मे निकला आक्रोश मार्च, केंद्र सरकार मौन

न्यूज़ 9 टाइम्स : नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट : आज दिनाक 26 जून 2020 को नरकटियागंज मेन रोड पर पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन किया गया है। असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला कोऑर्डिनेटर चुन्नू पांडे के नेतृत्व में आक्रोश प्रदर्शन किया गया जिसमे मौजूद रहें कामगार कांग्रेस के जिला कार्यकारिणी के सदस्य सागर श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना से बचे हुए जनता को सरकार बढ़ी हुई पेट्रोल डीजल की कीमत से मार देगी। डीजल की बढ़ी कीमतों की वजह से अब माल भाड़ा भी महंगा होने वाला है जिसका असर जनता पर पड़ेगा। यह दोहरी मार जनता कैसे सहेगी इस पर भाजपा की सरकार ने मौन धारण कर रखा है। ऐसे मुश्किल वक्त में भी विपक्ष पर हमले करके यह लोकतंत्र के साथ जनता को भी मजाक समझ रहे हैं। देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि पेट्रोल से भी ऊपर डीजल का दाम बढ़ा। किसानों के लिए बड़े हुए डीजल के दाम से दोहरी मार झेलनी पड़ेगी जबकि किसान भाइयों को डीजल पर ही आश्रित रहतें। केंद्र सरकार जल्द ही डीजल और पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को वापस लेकर जनता पर पडने वाली दोहरी मार से बचाए। मौके पर मौजूद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय तूफानी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हसनैन, अमित दुबे, नरेश राम, संजीत पासवान, मदन राम, करण कुमार और मुन्ना दुबे आदि उपस्थित रहे

#news9times

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button