लौरिया विधायक ने किया जल नल का उद्घाटन

न्यूज 9 टाइम्स से #संतोष कुमार बरनवाल की रिपोर्ट:-
योगापट्टी प्रखंड के डुमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में बुधवार के दिन लौरिया विधायक व पूर्व मंत्री सह भोजपुरी के गीतकार विनय बिहारी ने फीता काटकर जल नल का उद्घाटन किया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सबसे महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के तहत ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इस स्वच्छ पेयजल के प्रयोग से पेट संबंधी किसी भी प्रकार की बीमारी से बचा जा सकता है।वार्ड नंबर 11 की अध्यक्षा पुनीता देवी ने बताया कि हमारे सुबे के मुखिया नीतीश कुमार जी का यही सपना है कि सभी घरों में नल का जल हो।अब हमारे वार्ड के सभी घरों में सभी ग्रामीण नल का पानी उपयोग कर रहे हैं।उक्त अवसर पर वार्ड सचिव,जदयू के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा,संदीप कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।लौरिया विधायक विनय बिहारी ने बताया कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजना में से नल जल योजना है जिसका विधिवत उद्घाटन आज डुमरी पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में किया है। अब इस गांव के सभी अमीर गरीब लोग आयरन मुक्त शुद्ध पेय जल से लाभान्वित होंगे। इस योजना के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को धन्यवाद भी दिया है।