पश्चिम चंपारण
कहीं दलित के साथ होता है अत्याचार तो कहीं दलित हीं दलित होने का उठाता है नाजायज फायदा ।

बगहा से नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
एक गरीब नाइ के साथ दलित कर रहा नाइंसाफी ।
न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रहा है पीड़ित ।
मामला है बगहा के बनकटवा वार्ड न 29 का जहाँ दलित सरेआम हरिजन एक्ट में फँसाने का दे रहा है धमकी ।
बगहा बनकटवा के हिरामन ठाकुर ने अपनी ब्यथा सुनाते हुए कहा कि मेरा बाउन्ड्री वर्षों पूर्व बना है जिसका आगे का हिस्सा टूट गया है और बाउंड्री के बगल से 8 फिट का वर्षों पूर्व रास्ता है ।रास्ते के बात को लेकर मेरे घर के काफी पीछे एक दलित परिवार है जो मेरे दिवार का मरम्मती कार्य जबरन रूकवा दिया साथ हीं मरम्मती कार्य नहीं रोकने पर मारने पीटने व् झूठे हरिजन एक्ट में फँसाने का धमकी दे रहा है ।जिससे मेरा पुरा परिवार दहशत में है ।