नरकटियागंज

कार्यालय खुलने से नरकटियागंज विद्यार्थी परिषद इकाई बिहार की आदर्श इकाई की श्रेणी में शामिल:- डॉ ब्रजेश कुमार

नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट

नरकटियागंज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नरकटियागंज का कार्यालय समाज सेवी अर्जुन सोनी के घर के नीचे बनाया गया जिसका उद्घाटन आज विद्यार्थी परिषद ,बिहार के पूर्व प्रदेश मंत्री डॉ ब्रजेश कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि नरकटियागंज में कार्यालय खुलना बहुत सौभाग्य की बात है इससे नरकटियागंज अनुमंडल में विद्यार्थी परिषद का कार्य और तेजी से होगा तथा इससे छात्रों को अपनी शैक्षणिक समस्या को निपटाने के लिये एक स्थायी जगह भी बन गया और इस कार्यालय में आकर गरीब छात्र पढ़ भी सकते इसके लिये विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिये विभिन्न प्रकार के पुस्तक भी है और उनके चरित्र निर्माण के लिये भी महापुरुषों की पुस्तक है।प्रदेश सह मंत्री रौशन कुमार ने कहा कि अब जिले भर में जहाँ जहाँ इकाई है वहाँ स्थायी तथा अस्थायी कार्यालय खोला जाएगा और उसमें एक बृहद वाचनालय की भी व्यवस्था भी होगी। उन्होंने आगे कहा स्थानीय कार्यालय खुलने से सबसे ज्यादा फायदा आम छात्रों को होगी।नगर मंत्री आशीष ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित मे सालो भर सक्रिय रहती है जब भी छात्रों को कोई परेशानी होती है विद्यार्थी परिषद मुखर रूप से उनके लिये कार्य करती है।जल नल योजना में बहुत घोटाला हुआ है इसके लिए विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी।इस उद्घाटन समारोह के
अवसर पर राजेश गुप्ता,प्रशांत मौर्य, कन्हैया कुमार,उदित्य मिश्रा,अर्जुन भारतीय,अभय मिश्रा, अर्जुन सोनी,राघवेंद्र तिवारी,आर्यन श्रीवास्तव, इम्तियाज आलम,धर्मेश गुप्ता, पुष्पराज भारद्वाज आदि पूर्व एवम वर्तमान कार्यकर्ता शामिल रहे

#news9times

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button