जीविका दीदीयों द्वारा वृक्षारोपण के लिए गढ्ढों की खुदाई कर हरित बिहार कार्यक्रम की शुरूआत की गई
मिशन 2.51 करोड़ वृक्षारोपण

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
पर्यावरण के संतुलन हेतु बिहार पृथ्वी दिवस दिनांक 9 अगस्त 2020 के अवसर पर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम अंतर्गत जीविका दीदियों द्वारा जिले में दो लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है । इस दिशा में इसकी तैयारी हेतु दिनांक 26 जून 2020 को सभी प्रखंडों में “गड्ढा खोदो अभियान” का शुभारंभ किया गया है, इसके तहत विभिन्न प्रखंडों में कुल 2 लाख गड्ढे खोदे गए । पहली बार जीविका दीदी द्वारा जिले में सघन वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा जिसमे कुल 200706 पौधे लगाये जाने हैं।
इसके तहत वन विभाग बिहार सरकार द्वारा जीविका दीदियों को फलदार तथा इमारती लकड़ियों वाले वृक्ष की उपलब्धता कराई जाएगी । इसमें आम के 63290,अमरूद के 46858 , जामुन के 45100 तथा सहजन, नीम, बरगद, पीपल, महोगनी एवं साल के कुल 44758 पौधे शामिल है ।
इन पौधों को जीविका दीदियों द्वारा अपने निजी जमीन एवं घर के आसपास के क्षेत्रों में लगाकर इसकी सुरक्षा की जाएगी, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जीविका दीदियों द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है
हिम्मत, भारत, आकाश एवं हिमालय जीविका संकुल संघ से जुड़ी हुई जीविका दीदी क्रमश: संगीता देवी, ममता देवी, ललिता देवी एवं कामिनी देवी बताती हैं कि इन पेड़ों को लगाकर हमें फलों की भी प्राप्ति होगी और इनसे पर्यावरण की भी सुरक्षा होगी ।
जिला परियोजना प्रबंधक जीविका अविनाश कुमार द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण कार्य की समस्त तैयारी वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ मिलकर पूरी कर ली गई है। सभी पंचायतों के लिए संकुल संघ/ग्राम संगठन स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। इसके अंतर्गत दिनांक 5 जुलाई 2020 को सभी प्रखंडों के एक-एक पंचायत में वृक्षारोपण का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा जो सतत रूप से जारी करते रहते हुए दिनांक 9 अगस्त 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा ।