Breaking Newsपश्चिम चंपारण

गिरती शिक्षा और बेरोजगारी पर अभाविप का जोरदार प्रर्दशन

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से मोहित कुमार की रिपोर्ट :-

पश्चिम चम्पारण में बेतिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश के आह्वान पर बेतिया नगर इकाई बेतिया द्वारा दिन वृहस्पतिवार को बिहार में बढ़ती बेरोजगारी ,तथा मजदूरों का बढ़ते दूसरे प्रदेशों में पलायन के खिलाफ पर बेतिया के सोवा बाबू चौक पे हाथ में टॉर्च,तथा शरीर पर तख्ती लगाकर बेरोजगारी खोजते हुए प्रदर्शन किया गया। लॉकडाउन के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अभाविप के सदस्यों ने सोवा बाबू चौक पे प्रदर्शन किया गया।
राज्य में गिरती शिक्षा व्यवस्था में अराजकता का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया। अभाविप के सदस्यों ने सरकार से बेरोजगारी जैसे विषय पर विचार करने कि मांग की। अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चन्दन सैनी ने बताया कि आज बेरोजगारी के कारण बिहार में मजदूरों का पलायन थमने का नाम ही नही ले रहा है,आज बहुत ऐसे युवा मिल जाएगें जो डिग्रीधारी होते हुए भी रोजगार के चक्कर मे दर दर भटक रहे हैं,अतः सरकार को इस पर विचार करना चाहिए! वहीं नगर सह मंत्री प्रियांशु कुमार ने कहा कि सरकार की भ्रष्ट रवैये के कारण आज अभाविप के कार्यकर्ता टॉर्च, शरीर पर तख्ती लटकाकर रोजगार ढूंढना पड़ रहा है,तथा MJK कॉलेज अध्यक्ष किशन श्रीवास्तव ने एक स्लोगन बोला कि कंहा चले हम कहाँ चले ..टॉर्च लाइट जलाकर ढूंढने हम रोजगार चले! मौके पर अंजनी गुप्ता,हिमांशु श्रीवास्तव,विनायक रंजन,अभिषेक पटेल,दीपक शरण,हसमुद्दीन आलम ,शाहिद,फैजल,सुफैल आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थें!

हमरे फॉलो करें ?????

Youtube:- https://www.youtube.com/channel/UCshpe1AdgnsToODdOF05i6Q
Facebook:- https://www.facebook.com/News9-920256298363654
Whatsapp:- https://chat.whatsapp.com/BxgCIhfBCVJE8uljJNEgwS
Telegram:- https://t.me/news9times
website:- https://news9times.com/

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button