एक जुलाई से रोटरी क्लब नरकटियागंज की कमान संभालेंगे कृष्ण कुमार पाठक

नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट
नरकटियागंज आगामी एक जुलाई से रोटरी क्लब, नरकटियागंज की कमान मतीसरा कुंवर बालिका उच्च विद्यालय+2 के पूर्व प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार पाठक के हाथों में होगी।अध्यक्ष अवधकिशोर सिन्हा ने सूत्रों को बताया कि श्री पाठक क्लब के विभिन्न पदों पर रह कर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया हैऔर इस सत्र को भी अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय देते हुए क्लब को एक नई मुकाम पर पहुँचायेगे।कृष्ण कुमार पाठक ने बताया कि इस सत्र के कार्यकारणी के नई उमंग एवं पूर्व के अनुभवी रोटेरियन के साथ आने वाले दिनों में रोटरी क्लब, नरकटियागंज पूरे डिस्ट्रिक्ट 3250 में अपना महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।श्री पाठक ने कहा कि सत्र2020-21 के डी जी राजन गंगोत्रा के नेतृत्व में रोटरी क्लब सिर्फ बिहार झारखण्ड में ही नहीं पूरे भारतवर्ष में अपना अमिट छाप छोड़ेगी। डी जी राजन गंगोत्रा का रोटरी क्लब में एक लंबा अनुभव रहा है जिससे उनके सानिध्य में रह कर हमारा क्लब एक नई मोकाम हासिल करेगा।नए अध्यक्ष को चार्टड अध्यक्ष प्रो एन डी ओझा ,ई0 उमेश जायसवाल ,सुरेश जायसवाल,वर्मा प्रसाद ,डॉ फैसल सिद्दीकी, डॉ ए के सिंह ,डॉ वी के नारायण ,डॉ बी के चौहान ,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ,रोट्रेक्ट क्लब नरकटियागंज के अध्यक्ष चंदन कुमार ,सचिव अम्बुज कुमार ने बधाई दी