डीजल एंव पेट्रोल के महंगाई के खिलाफ राजद ने निकाली साइकिल यात्रा

न्यूज़9 टाइम्स: मैनाटांड़ से # संवाददाता मोसाहेब अहमद की रिपोर्ट।
बिहार के पश्चिमी चंपारण मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में डीजल और पेट्रोल के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने रविवार को साइकिल यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया,यह यात्रा प्रखंड मुख्यालय से थरूहट क्षेत्र की राजधानी रामपुर के लिए रवाना हुई,इस दौरान राजद नेता विनय यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा,इसे गरीब विरोधी सरकार बताया,प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि बीजेपी सरकार महंगाई पर अंकुश नहीं लगा रही है,बल्कि महंगाई वृद्धि पर प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं,डीजल के बढ़ते दामों के कारण किसानों पर बुरा असर पड़ा है,साथ ही यात्री व मालवाहक वाहनों के किराया में भारी बढ़ोतरी होने लगी है,इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है,मौके पर यमुना यादव, शिवाजी आर्य यशवंत यादव, सुमित यादव, राजेश पासवान, वीरेंद्र माझी, मिथिलेश यादव, केशव प्रजापति, तबरेज आलम, कासिम अंसारी आदि मौजूद रहे।।