दबंगो ने जलाया दलित का घर आग लगी मे हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति हुई नष्ट।

न्यूज़ 9 ब्यूरो बगहा से नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
प्रखंड बगहा एक मझौवा पंचायत के पहाङी मझौवा गांव के वार्ड नं 6 मे घर आज लगाकर घर जलाने का मामला प्रकाश में आया है । इस संदर्भ में पहाड़ी मझौवा गांव के लक्ष्मण राम ने गांव के ही एक दर्जन लोगों के विरुद्ध चौतरवा थाना मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है । थाना को दिये गये आवेदन मे पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मेरे ही पडोसी जमीन व रास्ता कब्ज़ा करने के लिए दरवाजे पर पंचायती भी हुई। तथा 8 फीट का रास्ता भी दिया गया । अचानक राकेश राम , संजय राम , शंकर राम , पिन्टू राम , संगल राम, हीरा राम समेत एक दर्जन लोग आ गए । तथा इनके फुस की झोपड़ी में आग लगा कर जला दिया । आग लगी मे हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई । चौतरवा थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि पीड़िता द्वारा आवेदन थाना को दिया गया है । घटना की जांच मे पुलिस जूट गई है।