Breaking NewsWorldअंतराष्टीय

Nikki Yadav Murder Case: गर्लफ्रेंड निक्की यादव की हत्या के ठीक बाद साहिल ने डिलीट किए सारे चैट, घूमने जाने के प्लान के बीच हुआ था झगड़ा

Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव की
हत्या के केस में गुरुवार (16 फरवरी) को नया खुलासा हुआ. आरोपी साहिल गहलोत ने निक्की की हत्या करने के बाद उसके मोबाइल से सारे चैट डिलीट कर दिए थे. 

दिल्ली पुलिस ने कहा, ”आरोपी साहिल गहलोत ने हमें बताया कि उसने उत्तम नगर वाले घर को 23 वर्षीय निक्की यादव की हत्या से 15 दिन पहले छोड़ दिया था, लेकिन उसकी 9 फरवरी को सगाई होने के बाद वो फिर से निक्की के घर गया और रात को वहीं ठहरा.” पुलिस अफसर ने बताया कि निक्की ने गोवा जाने का प्लान बनाया और टिकट भी बुक कर ली, लेकिन जब वो ट्रैवलिंग ऐप से साहिल की टिकट करने लगी तो नहीं हुई. इस कारण दोनों ने हिमाचल प्रदेश जाने का तय किया.

हत्या वाले दिन क्या हुआ? 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश जाने को लेकर निक्की और आरोपी साहिल गहलोत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन यहां पता लगा कि आनंद विहार टर्मिनल से बस मिलेगी. इसके बाद जब दोनों आनंद विहार पहुंचे तो बताया कि कश्मीरी गेट से हिमाचल के लिए बस मिलेगी. 

पुलिस सूत्रों ने कहा कि निक्की और साहिल ने कश्मीरी गेट जाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल कर दिलशाद गार्डन वाला रास्ता लिया, लेकिन निगम बोध घाट के बाहर दोनों के बीच में लड़ाई हो गई. इस कारण साहिल ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद एक तरफ मृतक निक्की का शव पड़ा था और दूसरी ओर साहिल उसके चैट डिलीट कर रहा था. इसके बाद वो जनकपुरी, पश्चिम विहार होते हुए अपने मित्रांव गांव पहुंचा. 

साहिल गहलोत क्या चाहता था? 

आरोपी साहिल भी निक्की से शादी करना चाहता था, लेकिन उसका परिवार इसके लिए तैयार नहीं था. उसके घर वाले चाहते थे कि वो उनकी पसंद की लड़की से शादी करे. निक्की की हत्या के बाद जब निक्की के पिता संपर्क नहीं कर पाए तो उन्होंने आरोपी का नंबर देख उसे दो बार फोन किया और बेटी के बारे में पूछा. इस पर साहिल ने कहा कि उनकी बेटी ट्रिप पर गई है और वो इसके बारे में कुछ नहीं जानता.

बता दें कि पुलिस ने मोबाइल से डेटा रिकवर करने के लिए उसे फॉरेंसिक लैब के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना हत्या के चार दिन बाद 14 फरवरी को तब प्रकाश में आई जब पुलिस ने गहलोत की निशानदेही पर रेफ्रिजरेटर से पीड़िता का शव बरामद किया. 

3
2
4
1
Back to top button