छापेमारी कर 40 लीटर देसी शराब एवं दो व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार छापेमारी दल में मद्य निषेध विभाग सहित मनुआपुल थानाध्यक्ष भी रहे मौजूद

न्यूज 9 टाइम्स से संतोष कुमार बरनवाल की रिपोर्ट
बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है फिर भी शराबियों एवं कारोबारियों को आए दिन गिरफ्तार होते देखा जा रहा है। शराब पीने वाले एवं बेचने वाले अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है।इसी क्रम में बेतिया के छावनी चौक पर मद्य निषेध विभाग एवं मनुआपुल थाना द्वारा संयुक्त छापेमारी कर दो महिला कारोबारी सहित 40 लीटर देसी शराब बरामद की गई।मंगलवार के दिन मद्य निषेध विभाग एवं मनुआपुल थानाध्यक्ष जब अपने दल बल के साथ छावनी पहुंचे तो उन लोगों के द्वारा यह देखा गया कि दो महिला अपने-अपने हाथ में प्लास्टिक का डब्बा लेकर चली जा रही थी,जिसे महिला पुलिस बल के ममता कुमारी के द्वारा पकड़ा गया।पुलिस को देख कर शराबी एवं शराब कारोबारियों में भगदड़ मच गया एवं काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।पुलिस ने अपनी कार्य तत्परता में कमी न रखते हुए छापेमारी जारी रखें।छापेमारी में महिला शराब कारोबारी छावनी चौक निवासी संजय नट की पत्नी सरिता देवी एवं सतन राम की पत्नी पशुपति देवी को गिरफ्तार किया गया एवं दोनों डब्बे में रखा 20 20 लीटर देसी शराब को भी जप्त किया गया।छापेमारी में मद्य निषेध विभाग के रूपेश कुमार,रंजीत कुमार झा,ममता कुमारी मनुआपुल थाना अध्यक्ष निर्भय कुमार राय सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।मनुआपुल थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार दोनों महिलाओं के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।