Breaking Newsजमुई
BREAKING NEWS : रालोसपा नेता अनिल सिंह के घर पुलिस कर रही कुर्की-जप्ती की कार्रवाई
ब्लैक डायमंड एजुकेशन ग्रुप के शिक्षा वित्त एवं रालोसपा नेता अनिल सिंह के घर कुरकीजबति।कोर्ट के आदेश के बाद मलयपुर थाना की पुलिस ने शनिवार को की कार्रवाई।घर का सारा सामान सहित चौखट तक उखाड़ रही है पुलिस।परिजनों का दावा अनिल सिंह की नहीं है सम्पत्ति,पुलिस कर रही है मनमानी।जिले के मलयपुर स्थित कटौना गांव के आवास पर घंटों से कुर्की करने में लगी है पुलिस।
