नरकटियागंजपश्चिम चंपारण

भाजपा_बुद्धिजीवी_प्रकोष्ठ_की_बैठक_हुई_संपन्न

न्यूज़ 9 टाइम्स: नरकटियागंज से #अमित_कुमार_बरनवाल की रिपोर्ट:-
नरकटियागंज भाजपा बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ की एक बैठक जिला सह संयोजक अभिजित आनंद के अवास पर जिला संयोजक अनुप तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद के अनुमंडल प्रतिनिधि हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि यह काफी गौरव का क्षण है नरकटियागंज से राज्यसभा सांसद श्री सतीश चन्द्र दुबे जी डा ब्रजेश कुमार जी पुर्व विधान परिषद् सदस्य लालबाबु प्रसाद जी राजीव जयसवाल जी को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया है नरकटियागंज से पहली बार चार लोगो को कार्यसमिति में स्थान दिया गया है यह नरकटियागंज के लिए काफी गौरव का छण हैं तथा सभी कार्यकर्ता उत्साहित है बैठक में किसान मोर्चा के रविकांत पाराशर अटल भारती रामेश्वर प्रसाद आर्य अमित कुमार मुन्ना कुमार अभय मिश्रा पिन्टु गुप्ता गोविन्द गुप्ता अर्जुन सोनी आदी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे
3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button