नरकटियागंज
आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

नरकटियागंज से अमित कुमार बरनवाल की रिपोर्ट
नरकटियागंज बारिश के साथ आकाशीय बिजली से नरकटियागंज प्रखंड के मालदा गांव बिशन पुरवा गांव आकाश मय बिजली से दो लोगों की मौत हो गई शिकारपूर थाना के अलग-अलग गांव के माल्दा व बिशुनपुरवा में खेतों में काम कर रहे किसान विजय मिश्रा (48) व किसान दीपू राम (35)इसके शिकार हो गए। गांव वालों को यह सूचना मिली तो वे भागे पहुंचे और स्थानीय पीएससी अस्पताल नरकटियागंज में लाये जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी हालांकि दोनो परिवार के लोगो के रो रो के बुरा हाल है वही दोनो मृतक को शिकारपूर पुलिस ने जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया