भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे में 75 वीं नारायणी गंडकी महाआरती की गई।

बगहा से नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस महाआरती का नेतृत्व लोकप्रिय कलाकार डी. आनंद एवं संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद ने किया। इस कार्यक्रम में वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे की कामना की गई। वही शिवालय घाट नेपाल परिसर में नारायणी गंडकी महाआरती व्यवस्थापन समिति एवं अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान से जुड़े श्रद्धालु भक्तों ने नियमित मासिक महाआरती की परंपरा का निर्वाह किया। संस्थापक श्री डी. आनंद ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति आम लोगों में जन जागरूकता लाने के निमित्त हर महीने की पूर्णिमा को यह महा आरती की जाती है। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए यह महाआरती की जा रही है। अश्वमेध पीठाधीश्वर स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज एवं कोटि होम आश्रम नेपाल के पीठाधीश्वर श्री गुरु वशिष्ठ जी महाराज के निर्देशानुसार वर्तमान समय में यह महा आरती सादगी पूर्ण तरीके से की जा रही है। कोविड 19 खत्म होने के पश्चात भव्यता के साथ यह महाआरती की जाएगी। जिसमें फिर से मंचीय कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। शिक्षाविद सत्यदेव पांडे ने महा आरती आयोजन समिति की भूरी भूरी प्रशंसा की ।श्री संगीत आनंद ने कहा कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी ।आस्था के नाम पर हम भीड़ इकट्ठा ना करें ।मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है। इसका हमेशा ख्याल रखें। इस मौके पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू देवी ,एडिटर स्वरांजलि सरगम, मनीष कुमार, गुड्डू कुमार, भैरव प्रसाद शर्मा, राजेंद्र शर्मा, राजेश निगम, प्रमोद रौनियार, बालक दास बाबा की उपस्थिति रही ।यादव जी डेयरी के संचालक राजेश यादव के सौजन्य से महाप्रसाद का इंतजाम किया गया । घरों में रहकर नियमित रूप से इस महाआरती की परंपरा का निर्वाह करने वालों में भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता ,व्याख्याता आशुतोष मिश्रा ,थारू कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान के सचिव होमलाल प्रसाद, गायक कार्तिक कुमार काजी, छायाकार शुभम नीरज, गायक श्याम देव साहनी, अजय भक्त, बजरंगी निगम, स्वास्थ्य कर्मी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, शिक्षाविद राधेश्याम पांडे, मुनीलाल दास, राजीव गुप्ता,नवरत्न प्रसाद, अभिनेत्री कुमारी संगीता, गायक शिवचंद्र शर्मा एवं गायिका आशा साहू के नाम उल्लेखनीय हैं।