डेली शेयरमुख्य खबरे

बाबु धाम ट्रस्ट ने दिल्ली समेत पूरे देश में शुरू किया निशुल्क सेनेटाइजेशन का काम — अजय प्रकाश पाठक

न्यूज9 टाइम्स से संपादक #संजय_कुमार की रिपोर्ट :-

सेक्टर 31, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में बाबु धाम ट्रस्ट ने अलग -अलग संस्थाओं, समाजसेवियों से समन्वय स्थापित कर के पुरे देश में निशुल्क सेनेटाइजेशन व थर्मल स्कैनिंग का काम का उद्घाटन किया । जो दिल्ली के हर इलाकों सहित देश के अलग -अलग जिलों, शहरों व मुहल्ले में होगा। यह कार्यकर्म अनवरत चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि
25 जून को दिल्ली के वसंतकुंज में इसका वृहत उदघाटन होगा। साथ ही कार्यक्रम अनवरत दिल्ली के हर मुहल्ले व देश के हर शहरों , जिलों और क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन व थर्मल स्कैनिंग का काम तब तक चलेगा जब तक सभी जगह सेनेटाइजेशन नहीं हो जाए।
समाज की सेवा लोगों की सेवा सबसे बड़ा धर्म होता है। इस महामारी में ‘बाबु धाम ट्रस्ट ने यह ठाना है कोरोना को भगाना है’।
बाबु धाम ट्रस्ट की स्थापना समाज देश के सेवा के लिए हुआ है। ट्रस्ट ने अलग अलग संगठनों, समाजसेवियों से मिलाप कर पूरे देश में सेनेटाइजेशन व थर्मल स्कैनिंग करने का बीड़ा उठाया हैं।
जैसा कि सर्वविदित है कि बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक अजय प्रकाश पाठक, भूतपूर्व एडीजी , सड़क परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार एवं ट्रस्ट के अध्यक्षा मंजुबाला पाठक अपने ट्रस्ट के माध्यम से दशकों से गरीबों की सेवा करते आ रहे हैं।
गरीब लड़कियों की शादी, निशुल्क शिक्षा, कम्बल व वस्त्र वितरण, लोगों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सुविधा दिलाना, भूमाफियाओं से गरीबों को मुक्ति दिलाना, निशुल्क कैरियर प्रशिक्षण एवं दिशा निर्देश महामारी में अनाज, सब्जी, दवाई , मास्क ऑर जरूरतमंद वस्तुओं की निशुल्क उपलब्धता गरीबों के बीच सुनिश्चित करना , दिल्ली में भी जरूरी समान, अनाज, जूस वितरण आदि बहुतों कार्य बाबु धाम ट्रस्ट के बैनर तले होते आया हैं। बाबु धाम ट्रस्ट ने ये नेक काम का बीड़ा उठाया है। दिल्ली सहित पूरे देश से कोरोना भगाने हेतु सेनेटाइजेशन व थर्मल स्कैनिंग का काम शुरू किया है।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button