अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को दिलायी गई शपथ । एसपी के नेतृत्व में पुलिस लाइन में कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

न्यूज 9 टाइम्स: बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट :-
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस केंद्र बगहा में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। एसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को नशा नहीं करने एवं नशा को लेकर अपने कार्य क्षेत्र में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई।उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि
नशा एक ऐसी बुराई हैं। जो हमारे सम्पूर्ण जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है।इस समय युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। सरकार इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है,शराब और गुटखे पर रोक लगाने के प्रयास करती है। नशे के रूप में लोग शराब, गाँजा,सिगरेट आदि मादक पदार्थों का प्रयोग करते हैं, जो स्वास्थ्य के साथ सामाजिक और आर्थिक दोनों लिहाज से ठीक नहीं है। नशे का आदी व्यक्ति समाज की दृष्टी से हेय हो जाता है और उसकी सामाजिक क्रियाशीलता शून्य हो जाती है, फिर भी वह आदतों को नहीं छोड़ता है। ध्रूमपान से फेफड़े में कैंसर होता हैं।इन नशीली वस्तुओं के उपयोग से व्यक्ति पागल और सुप्तावस्था में चला जाता है। तम्बाकू के सेवन से तपेदकि, निमोनिया और साँस की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसके सेवन से जन और धन दोनों की हानि होती है। इस अवसर पर एसपी के अलावा एसपी अभियान धर्मेंद्र झा, डीएसपी मुख्यालय गौतम कुमार, मेजर जितेंद्र कुमार तमाम पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।