अंतर सीमा बाढ़ उत्थानशील परियोजना अन्तर्गत टिड्डियों से बचाव हेतु ग्राम आपदा प्रबंधन समिति एवं कृषि विभाग ने चलाया अभियान ।

बगहा से नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
बगहा एक प्रखण्ड के चखनी रजवटिया व बड़गांव में कम्युनिटी एंड विलेज डिज़ास्टर मैनेजमेंट कमेटी के सयुक्त तत्वाधान में लाउड स्पीकर, ढोल नगारे, थाली आदि बाजार टिड्डी भागाओं अभियान चलाया गया इसके तहत स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ताकि ग्रामीण सतर्क रहें।टिड्डी को भगाने के उपाय भी बताए गए।उन्होंने बताया कि टिड्डी दल के हमले से देश के कई राज्यों में फसलों की काफी नुकसान हुई है।जिससे किसानों की आर्थिक कमर टूट चुकी है। उत्तर भारत के कई राज्यों में भी टिड्डियों की आगमन और उसके द्वारा फसलों को चट करने की खबर लगातार आ रही हैं
वैसे ही टिड्डियों का झुंड बगहा एक प्रखण्ड में आने की संभावना जताई जा रही हैं।जिसको लेकर किसानों को जागरूक किया जा रहा हैं ताकि सतर्क रहें।टिड्डी को भगाने के तरीके भी बताते जा रहे हैं। बड़गावँ और सिंगारी में टिड्डी दल भारी संख्या में पहुंच गया है।