Breaking Newsपश्चिम चंपारणबगहा पुलिस जिला

अनियंत्रित नाव पाया से टकराने के दौरान दो टुकड़ों में टूटकर तेज धार में डूब गई,स्थानीय गोताखोरों और नाव के सहारे से किया गया सफल रेस्क्यू ।

बगहा से नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

बगहा अनुमंडल के पटखौली ओपी के अन्तर्गत नारायणपुर घाट कैलाश नगर घाट के समीप गंडक नदी की किनारे आ रहे अनियंत्रित नाव पाया से टकराने के दौरान दो टुकड़ों में टूटकर तेज धार में डूब गई।वही नाव पर कई लोग सवार थे।जो नदी मे डूब गए।चिकने चिल्लाने की आवाज सुन स्थानीय गोताखोरों और नाव के सहारे से आनन फानन में रेस्क्यू किया गया।जहां लोगों का हुजूम लगा रहा।जिसकी सूचना,स्थानीय थाने एवं एसडीएम को दी गई।सूचना प्राप्त होते ही उक्त समय एसडीएम विशाल राज सहित पटखौली ओपी के पुलिस बल पहुचें जहां सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया।पटखौली के नारायणापुर कैलाश नगर घाट पर हादसा हुआ |समाचार के मुताबिक वर्षों से नदी में नाव बगैर निबंधित चल रही थी। वही वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भोलेनाथ यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गंडक नदी के नारायणापुर घाट से दियारा की ओर नाव जा रही थी।
जिस पर करीब 15 लोग सवार थे। ओवर लोड की वजह से यह  हादसा हुआ।वही इस मामले की पुष्टि करते हुए बगहा एसडीएम विशाल राज़ ने बताया की 7-8 लोगों के नाव पर सवार थे साथ ही उन्होने यह भी बताया की राहत भरी खबर सभी लोग सुरक्षित बचाए गए हैं। ग्रामीणों की सहयोग से और दूसरे नाव के सहारे सफल रेस्क्यू किया गया।नाव पर सवार लोग दूध और चारा लाने गड़क दियारा जा रहे थे साथ ही उन्होने यह भी बताया की गैर निबंधित नाव की पहचान की जा रही हैं। जो बिना निबंधन के नाव परिचालन कर रहे हैं। उनपर जांच कर प्राथमिकी दर्ज  किया जाएगा।वही अनियंत्रित नाव पाया से टकराने के दौरान यह हादसा हुआ।जिससे नाव के दो टुकड़ों में टूटकर नदी की धार मे बहने लगी |
नाव पर सवार ग्रामीण लोगों नदी में डूबे।वही नदी की बीच धार में तैरते लोगों को दूसरे नाव से और नाविकों और ग्रामीणों ने  सफल रेस्क्यू कर बचाया | गैर निबंधित नावों के परिचालन के चलते आये दिन नाव हादसे होते हैं |नाव पर सवार गंडक नदी में डूबे सभी लोग को बाहर सुरक्षित निकाले गए
3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button