ABP कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के मुर्ती पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाई

ABP कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के मुर्ती पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाई
न्यूज़ 9 टाइम्स :नरकटियागं से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट:-
कल संध्या एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथी पर शहीद चौक पर उनके फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया।कोलेज उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिरोकर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिये ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व के लिये मिसाल बन गया। बाबा साहेब केवल दलितों के नेता नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के नेता थे। देश की सेवा के लिए भारत बाबासाहेब का हमेशा आभारी रहेगा।आज अभाविप सामाजिक समरसता दिवस के रूप में उन्हें याद करती है।
परिषद् के छात्र नेता अंकित दुबे एवम आशीष कुमार ठाकुर ने कहा कि हमारा देश हमेशा संविधान निर्माता आंबेडकर का आभारी रहेगा। उनका ज्ञान हमेशा हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा। उन्होंने हाशिए पर रहे लोगों के लिए कार्य किया और एक जातिहीन समाज बनाने के लिए प्रयास किया।धर्मेश कुमार एवम उत्पल पराशर ने कहा कि हम समानाधिकारवादी समाज की स्थापना कर और सार्वजनिक जीवन में मूल्यों और नैतिकता को बनाए रखकर बाबा साहेबजी को वास्तविक श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं बाबा साहेब ने छुआ-छूत और जातिवाद के खात्मे के लिए खूब आंदोलन किए। उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया। डॉ. अंबेडकर ने देश को नई राह दिखाई।मौके पर जिला संयोजक रौशन कुमार,नगर उपाध्यक्ष अतुल कुमार,सुशांत सर्राफ, विपुल शुक्ला,प्रिंस कुमार,विवेक कुमार,राहुल कुमार,विवेक सिंह,शिवम् कुमार,अंकित तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे