92 हजार रुपये की लूट व दो लाख रुपये रंगदारी नही देने पर आरोपियों द्वारा जान मारने की दी धमकी ।

न्यूज 9 बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट :-
दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने नही देने पर गाङी मे से खिचकर मारपीट करने गाङी को क्षतिग्रस्त कर नगद 92 हजार रुपये की लूट करने की मामला प्रकाश में आया है । घटना बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ-चौतरवा गांव के रायल ईट उधोग के समीप की है। घटना के संदर्भ में कोल्हुआ-चौतरवा गांव के दारा सिंह ने भैरोगंज थाना क्षेत्र के पाङरखाप गांव के दीपक पासवान, संतोष गोङ को नामजद करतें हुए अज्ञात आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध चौतरवा थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराया है । दर्ज प्राथमिकी मे पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 22 जून की शाम 6.30 बजे तेजवनिया से खेत देखकर अपने घर कोल्हुआ-चौतरवा आ रहा था । तभी अचानक सिकटी नदी के पास रायल ईट उधोग के समीप पाकङगाव के दीपक पासवान, संतोष गोङ समेत अज्ञात आधा दर्जन लोग आ गए । तथा जान मारने की नियत से गाङी को घेर लिया । तथा गाङी से बाहर खिंच कर आरोपियों द्वारा जान मारने की नियत से हमला बोल कर मारपीट कर जख्मी कर दिया । तथा गाङी को क्षतिग्रस्त कर नगद 92 हजार रुपये की लूट कर लिया । तथा धमकी दिया कि रंगदारी के रुप मे दो लाख़ रुपये नही दोगे , तो अंजान भुगतने के लिए हमेशा तैयार रहना। चौतरवा थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना की जांच मे जूट गई हैं । तथा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान शुरु कर दी है ।