8 जनवरी को राष्ट्रीय बंदी के समर्थन में उतरने का आह्वान किया किसान महासभा

8 जनवरी को राष्ट्रीय बंदी के समर्थन में उतरने का आह्वान किया किसान महासभा
न्यूज़ 9 टाइम्स: नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट:-
नरकटियागंज, आज अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले माले पार्टी कार्यालय पर किसान महासभा की बैठक हुई, बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान महासभा के जिला संयोजक इन्द्र देव कुशवाहा ने कहा कि सत्तासीन मोदी सरकार झुठा वादा और गलत बयानबाज़ी के द्वारा जनता को गुमराह कर रही तथा देश में एक फासीस्ट हुकूमत कायम करना चाहती है।
हम किसान संगठन के ओर से पिछले पांच साल से राष्ट्रीय स्तर पर डाक्टर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, सांस्थानिक और गैरसंस्थानिक कर्जो से किसानों की मुक्ति, फसलों के लागत का डेढगुणा दाम सी- टु प्लस आधार पर देने की मांग पर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलनरत हैं।
अभी बिहार में किसानो के उत्पाद धान व गेहूं तथा अन्य फसलों की सरकारी खरीद की गारन्टी करने, कृषि इनपुट अनुदान किसानो को बीस हजार देने व प्रत्येक किसान को 60 वर्ष के बाद पाँच हजार मासिक पेंशन, समान प्रभेद को तत्काल मिल द्वारा लेने तथा गन्ना मुल्य 400 करने, भूमि अधिग्रहण नरकटियागंज रोक, बंटाईदारों का पंजीकरण मुहैया कराने खेतों करने वाले भूमिहीनों को भूमि सुधार कानुन लागु करने तथा जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों को उजाड़ने का काम बंद करने आदि सवालो के मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर बुलाये गये 8 जनवरी के सम्पूर्ण भारत बंदी समर्थन अखिल भारतीय किसान महासभा करेगा एवम 8 जनवरी को किसान अपना कृषि उत्पाद गन्ना का कटाई, ढुलाई आपूर्ति बंदकर तथा सब्जी दुध का बाजार मे बिक्री के लिए न ले जाकर 8 जनवरी को राष्ट्रीय हड़ताल में उतरेगे जिसके लिए गाँव स्तर पर बैठक तथा चौक चौराहे पर नुक्कड़ सभा कर अपील किया जायेगा।
वही बैठक को सम्बोधित करते हुए खेत मजदूर सभा के नेता वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि CAA और NRC के द्वारा किसानो को बांटने की साजिश तथा चीनी मिलों को फायदा पहुंचाने की मोदी सरकार की राजनीति को नही चलने दिया जाएगा। जिसके लिए 8 जनवरी को राष्ट्रीय बंदी मे इनके खिलाफ क्रान्ति का आगाज भी करेंगे।
बैठक में चनपटीया के किसान नेता संजय यादव, फुलदेव कुशवाहा, लौरिया के किसान नेता सतनरायाण कुशवाहा व अखिलेश्वर राव गौनाहा के किसान नेता लालजी यादव ,चन्द्रभूषण सिंह व रतन कुमार सिकटा के किसान नेता हरेराम यादव, जयशंकर यादव व सुजायत अंसारी नरकटियागंज के किसान नेता ऐजाजुल गद्दी व राजन तिवारी एवम मैनाटाढ के किसान नेता पन्ना लाल साह उपस्थित थे।