बगहा पुलिस जिला

76 वी नारायणी गंङकी महाआरती श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर संगम तट के बेलवा घाट परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संपन्न की गई।

76 वी नारायणी गंङकी महाआरती श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर संगम तट के बेलवा घाट परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संपन्न की गई।

न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए सांकेतिक महा आरती द्वारा नियमित मासिक गंडकी पूजन परंपरा का निर्वाह किया गया। संस्था के निदेशक डी. आनंद ने बताया कि आज रक्षाबंधन का भी पवित्र त्यौहार है। संस्था द्वारा वृक्षों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण संवर्धन का संकल्प लिया गया है । मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद ने कहा कि पुण्य सलिला गंडक नदी के तट पर इस महाआरती के आयोजन से वाल्मीकि धाम और त्रिवेणी धाम पर्यटन को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने की कोशिश की जा रही है। वाल्मीकि नगर के माननीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह , कोटि होम आश्रम नेपाल के पीठाधीश संत गुरु वशिष्ट जी महाराज , एवम् अश्वमेध पीठाधीश्वर स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज के निर्देशानुसार कोरोना काल खत्म होने के बाद ही यह महा आरती पुनः भव्यता के साथ होगी। पंडित अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि पूर्णिमा तिथि को नारायणी के तट पर कथा पूजा एवं महा आरती करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। स्थानीय श्रद्धालु अवधेश कुमार, पंकज कुमार एवं अजय कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों को सहयोग मिलता रहता है। महाआरती मंच द्वारा थरुहट सहित स्थानीय कलाकारों को भी आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। कोविड-19 वैश्विक महामारी खत्म करने हेतु विधिवत रूप से संगम तट पर कथा, पूजा, की गई। इस मौके पर एडिटर स्वरांजलि सरगम, चंचल झा, प्रदीप कुमार, अनमोल कुमार, अखिलानंद, दीपक ,मनीष पटेल, राम अवतार,राकेश पटेल के साथ-साथ वैश्विक महामारी के इस दौर मेंअपने घरों में रहकर भी महाआरती कार्यक्रम को आध्यात्मिक मजबूती प्रदान करने वालों में भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता, व्याख्याता आशुतोष मिश्रा, अजय भक्त, थारू कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान के सचिव होम लाल प्रसाद,थारू गायक कार्तिक काजी, पंचायत समिति सदस्य विनोद मद्धेशिया, गायिका आशा साहू,गायक शिवचंद्र शर्मा,नायिका कुमारी संगीता, मुनीलाल दास, राधेश्याम पांडे, मोतीलाल ढकाल, सत्यदेव पांडे, राजेश निगम ,एवम् प्रमोद रौनीयार, के नाम उल्लेखनीय हैं। यादव जी डेयरी उद्योग के संचालक राजेश यादव ने महाप्रसाद का इंतजाम करके शाकाहार उत्तम आहार का संदेश दिया। स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना से बचने की जरूरत है। घर में ही रह कर पूजा करें। भीड़ भाड़ से बचें। राष्ट्र की रक्षा एवम् विश्व की रक्षा के लिए हम सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सरकारी निर्देशों का पालन करके ही हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं। भारत जीतेगा कौन हारेगा।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button