गोपालगंज

गोपालगंज।कलेक्ट्रेट परिसर में केरोसिन तेल शरीर पर उड़ेल महिला ने की आत्महत्या की कोशिश,

न्युज 9 टाइम्स: गोपालगंज से विकाश कुमार तिवारी की रिपोर्ट:-

गोपालगंज कलेक्ट्रेट परिसर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पीड़ित महिला ने केरोसिन तेल का गैलेन शरीर पर उड़ेल कर आत्मदाह की कोशिश की,
बता दें कि 15 अगस्त को लेकर स्वतंत्र दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम चल रहा था, उसी समय महिला परिसर के अंदर पहुंचकर शरीर पर केरोसिन तेल उड़ेल आग लगाने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सुरक्षित बचा लिया,

क्या है मामला.।

पीड़त महिला के बारे में बताया जाता है कि यह गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाने के दुबे बतरहां गांव निवासी भृगुनाथ तिवारी की धर्मपत्नी गौतम देवी बताई जा रही है, पीड़ित महिला के मुताबिक गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस चौक से बीते 22 जुलाई को उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया गया

वही पुत्री के अपहरण को लेकर पीड़ित महिला के द्वारा गोपालगंज नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई,
पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी की इस बीच अपहृर्ताओं ने फोन कर महिला से दो लाख रुपये की मांग की गई पैसे की मांग के बाद अपहरणकर्ताओं ने पीड़िता को पैसे के साथ दहीभाता पुल के समीप
बुलाया गया अपहरणकर्ता बोलेरो में सवार थे, वही पीड़ित के द्वारा अपहरणकर्ताओं को देखकर शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और बोलेरो के साथ अपहरणकर्ताओं को ग्रामीणों ने दबोच लिया हालांकि इसकी जानकारी नगर थाने की पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा दी गई, घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस ने बोलोरो के साथ अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया, वही पीड़ित महिला का कहना है कि पुलिस ने कार्यवाही ना करते हुए दोनों बदमाशों को छोड़ दिया जिसके बाद अपहरणकर्ताओं के द्वारा 3 अगस्त को हमारे पैतृक घर फुलवरिया दुबे बतरहां से दो नाबालिग बेटियों का जबरन अपहरण कर लिया. पुलिस के पास जब मैं न्याय मांगने के लिए जा रही हूं तो नगर थाने की पुलिस हमारे दोनों बेटों को जेल भेजने की बात का धमका रही है, इतना ही नहीं पीड़ित महिला का यह भी कहना है कि नगर थाने के पुलिस प्रशांत के द्वारा अपहरणकर्ताओं को मोटी रकम लेकर छोड़ा गया, अब जब मैं न्याय के लिए थाने जाती हूं तो प्रशांत के द्वारा गले में हाथ लगाकर थाने से बाहर कर दिया जाता है, मैं आवेदन लेकर नगर थाने का दरवाजा तीन बार खटखटा चुकी हूं लेकिन मेरी फरियाद नगर थाने की पुलिस के द्वारा नहीं सुनी जा रही है,

क्या कहते हैं गोपालगंज एसपी

वहीं मामले को संज्ञान में आने के बाद गोपालगंज एसपी मनोज तिवारी ने, नगर थाने की पुलिस को फटकार लगाते हुए कार्यवाई के आदेश दिया है, उन्होंने कहा है कि इस मामले में जो लोग भी सम्मिलित होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा पीड़ित के साथ किसी भी पुलिसकर्मी को अनर्गल वार्तालाप करने की छूट नहीं दी गई है,ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्यवाई की जाएगी,

Previous article
आज के दिन अपने राष्ट्र को दुनिया मे सर्वश्रेष्ठ बनाने का संकल्प ले,रमापति राम त्रिपाठी।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button