मैट्रिक का अंक प्रमाणपत्र नही मिलने से छात्र आक्रोशित:- ABVP नरकटियागंज

न्यूज़ 9 टाइम्स:नरकटियागंज से #अमित_कुमार_बरनवाल की रिपोर्ट:-
चिनीमिल प्लस 2 हाई स्कूल नरकटियागंज में आज मैट्रिक का अंक प्रमाण पत्र नही बाटा गया है जिससे छात्र इंटर के नामांकन के लिए बहुत परेशान है।जब छात्रों ने अंक प्रमाण पत्र मांगा तो उन्हें नही दिया गया और बोला गया कि सोमवार को दिया जाएगा ऐसे में जिनका इंटर में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट में नाम आया है वे काफी परेशान है स्कूल प्रबंधन इस कोरोना काल मे भी अपनी तानाशाही से बाज नही आ रही।विगत कुछ दिन पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया था कि सभी विद्यालय में मैट्रिक का प्रमाण पत्र भेजा जा रहा है।नगर कार्यकारणी सदस्य आकाश कुमार ने कहा कि गेट बंद कर दिया गया है शिक्षकों से पूछने पर उनलोगों का कहना है कि अंक प्रमाणपत्र सोमवार से बाटा जाएगा जबकि इस कोरोना काल मे छात्र आज दूर-दूर से आये थे अगर ऐसी ही लचर व्यवस्था रही तो छात्र इंटर में नामांकन से वंचित रह जाएंगे।इस अवसर पे अंक प्रमाण लेने आये छात्र अमित कुमार ने कहा कि सभी विद्यालयों में अंक प्रमाण पत्र आज बाटा गया है जबकि यहा बोला जा रहा है कि सोमवार को अंक प्रमाणपत्र दिया जाएगा जबकि मेरा प्रथम लिस्ट में नाम आ गया है और नामांकन की अंतिम तारीख 12 अगस्त ही है ।इस द्वारान विरोध प्रदर्शन में इरशाद अंसारी ,वीरू कुमार एवम अन्य छात्र थे