गोपालगंज : पोखरे में डूबने से 16 वर्षीय युवक की मौत

गोपालगंज।पोखरे में डूबने से 16 वर्षीय युवक की मौत
सौच के लिए घर से पोखरे की तरफ गया था युवक
न्यूज़ 9 टाइम्स: गोपालगंज सेविकाश कुमार तिवारी की रिपोर्ट:-
मांझागढ़:_ भटवालिया गांव के16 वर्षीय सरोज कुमार महतो की मौत पोखरी में डूबकर हो गई भटवालिया गांव का 16 वर्षीय सरोज कुमार महतो देवी चरण महतो दूसरा पुत्र था |और वह माडनपुर उच्च विद्यालय में मैट्रिक का छात्र था अहले सुबह वह अपने घर से करीब 200 गज की दूरी पर स्थित शौच के लिए गया था की पैर फिसल जाने के कारण पोखरी में गिर गया और वहीं पर उसकी मौत हो गई| आसपास के लोग उसे गिरा जानकर बचाने के लिए पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो