पश्चिम चंपारण

5 सितंबर गांव स्तरीय मजदूर किसान कार्यवाही दिवस पश्चिम चम्पारण में सफल रहा

5 सितंबर गांव स्तरीय मजदूर किसान कार्यवाही दिवस पश्चिम चम्पारण में सफल रहा

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-

भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र (सीटू) के पश्चिम चम्पारण के सचिव शंकर कुमार राव , बिहार राज्य किसान सभा के जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव सी आई टी यू राज्य कमिटी सदस्य नीरज बरनवाल , सी टू अध्यक्ष विनोद नरूला,बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के संयुक्त मंत्री सदरे आलम तथा नौजवान सभा के जिला मंत्री म॰हनीफ ने कहा कि बिहार राज्य किसान सभा , भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र तथा बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के संयुक्त पहल कदमी पर 5 सितंबर राष्ट्रव्यापी आंदोलन केंद्र सरकार की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक मोर्चों पर सरकार की नीतियों की विफलता तथा अधिनायकवादी प्रवृति को उजागर करना है , साथ ही उनके द्वारा विभाजनकारी इरादों से समाज में सांप्रदायिक विभाजन की साजिश को आगे बढ़ाया जा रहा है । हमें बुनियादी वर्ग के संगठनों के बीच समन्वय को और मजबूत बनाना है । इस दिशा में आंदोलन को और मजबूत करने के लिए, संयुक्त आंदोलन को लगातार जारी रखना अति आवश्यक है।
5 सितंबर 2020 को गांव , पंचायत एवं स्थानीय स्तर पर मजदूर-किसान कार्यवाही दिवस के रूप में मनाई जा रही है ।
आज पश्चिम चम्पारण में धरना , प्रदर्शन और सभा जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विभिन्न क्षेत्रों में मोदी सरकार द्वारा लागू की जा रही जन विरोधी नीतियों के विरोध में जमीनी स्तर तक व्यापक संयुक्त अभियान चलाया जाएगा । विशेष रूप से कोविद -19 का मुफ्त परीक्षण और इलाज़, मुफ्त राशन, अगले छह महीनों तक 7500 रुपये प्रतिमाह सहायता, मनरेगा के तहत 200 दिनों का काम व 600 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी, श्रम कानूनों के निलंबन व परिवर्तन और सार्वजनिक उपक्रमों व सेवाओं के निजीकरण पर अध्यादेश / कार्यकारी आदेश के विरोध , पश्चिम चम्पारण को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए , किसानों को फसल हर्जाना के रुप में 30 हजार रुपए प्रति एकड़ दिया जाए आदि सवालों पर जिले भर में प्रदर्शन एवं सभाएं की गई।
बेतिया के रिक्शा मजदूर सभा में सी आई टी यू के अध्यक्ष विनोद नरूला, महासचिव शंकर कुमार राव,राज्य कमिटी सदस्य नीरज बरनवाल,म॰हनीफ,झुन्ना मियां,अनवार अली, सुशील श्रीवास्तव, राजकुमार, राधेश्याम तांगा चालक संघ राज देवड़ी मे यूनियन के महासचिव नीरज बरनवाल, किसान सभा के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव, विनोद नरूला शंकर कुमार राव सुशील श्रीवास्तव,म॰हनीफ,राजदा बेगम,जिबोध राम, खुर्शीद,हिरालाल,विजय नौतन के नुराखाप नयकाटोला मेअनील अनल, अमरजीत प्रसाद,हिरालाल राम,रामजी पटेल चनपटिया बेतिया डीह में चांदसी प्रसाद यादव,मनउवर अंसारी,कमरूल होदा, शिवदयाल राउत मैनाटाड़ में रामा यादव,हरेन्द्र प्रसाद, शिवनाथ राय, शिवशंकर पाण्डे मझौलिया के अहवर,जौकटिया मे सदरे आलम, शिवजी राम, विरेन्द्र राम,निर्मल बैठा इत्यादि साथियों की भागीदारी रही।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button