Breaking Newsनरकटियागंजपश्चिम चंपारण
5 लीटर चुलाई शराब के साथ एक गिरफ्तार

नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट
दियुलीया रेलवे फाटक से एक व्यक्ति को 5 लीटर देसी चूलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है उक्त जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दियुलीया रेलवे फाटक से सूचना के आधार पर एक 45 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से थैले में रखे गेलन से 5 लीटर चूलाई शराब भी बरामद हुआ है गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उमेश दास पिपरा दियुलीया वार्ड संख्या 25 के रूप में हुई है जिसे बिहार मध निषेध अधिनियम 30A के तहत काण्ड संख्या 25/20 दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है
#news 9times