
मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु प्रखंण्ड विकाश पदाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापक के साथ बैठक की
न्यूज़ 9 टाइम्स : गोपालगंज कुचायकोट से दीपक दूबे की रिपोर्ट:-
कुचायकोट प्रखंड के मध्य विद्यालय कुचायकोट बालक के प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री दीपचंद्र जोशी की अध्यक्षता में मंवसृनखला को लेकर सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापको की बैठक हुई जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कुचायकोट प्रखंड में कुल 3 रूटों पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है एक मेन रूट बनाया गया है ।
जो उत्तर प्रदेश की सीमा से एनएच 28 पर कोहवा मोड़ की सीमा तक 21 किलोमीटर होगी इसमें कुल 21 सेक्टर होंगे जिसके लिए 21 सेक्टर तथा 210 सेक्टर नायक होंगे दूसरा रूट भटवा मोड़ से हॉस्पिटल चौक होते हुए उचकागांव फुलवरिया प्रखंड की सीमा तक होगी जिसकी दूरी कुल 18 किलोमीटर होगी इसमें कुल 18 सेक्टर तथा 180 सेक्टर उप नायक होंगे।
तीसरा रूट सिरसिया पवन सिनेमा हॉल से रेलवे ढाला होते हुए बघौच बंजरिया सीमा तक होगा जिसकी दूरी 11 किलोमीटर होगी इसमें कुल 11 सेक्टर एवं 110 सेक्टर नायक होंगे श्रृंखला में कुल डेढ़ लाख लोग सामिल होगे बैठक में शक्तिनाथ तिवारी, भुनेश्वर शुक्ल, विजयशंकर प्रश्न, उमेश राम, सहित अनेको लोग