Breaking Newsबगहा पुलिस जिला
366.62 करोड़ की सड़क और जलमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण से चम्पारण मे विकास की गति तेज: श्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री
न्यूज़ 9 : बगहा से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः आज पश्चिम चम्पारण के बगहा में एनडीए सरकार मे चौतरफा विकास हो रहा हैं। राष्ट्रीय जलमार्ग 37 (गंडक नदी) गंगा-गंडक संगम स्थल से बगहा के बीच 240 किमी खण्ड परियोजना का लोकार्पण श्री नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री, श्री सतीशचंद्र दुबे सांसद वाल्मीकिनगर, श्री राघव शरण पान्डे विधायक बगहा, श्रीमती भागरथी देवी विधायक रामनगर एक साथ दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ हुआ। माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सम्बोधन में एनडीए सरकार की कार्यकाल में हो रहा विकास का श्रेय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को दिए। आज बगहा को श्री गडकरी केंद्रीय मंत्री द्वारा 366.62 करोड़ की सड़क और जलमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण कर चम्पारण वासियों को विकाशील बनाने का मौका प्रदान किए हैं। साथ ही मिसरौली से परसौनी खण्ड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 28 का लोकार्पण भी किया गया। शिलान्यास किये गए परियोजनाओं में बगहा में 91 किमी. आरओबी का निर्माण, मंगलपुर में 94 किमी. आरओबी का निर्माण, मनुवापुल नवलपुर तक 37 किमी. सड़क निर्माण, जलमार्ग 37 के अंतर्गत गंडक नदी पर भैसालोटन बराज से गंगा संगम तक 240 किमी जलमार्ग शामिल है। मौके पर सभी सम्मानित नेता गण एव बगहा, बेतिया के भाजपा कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय लोग उपस्थित हुए ।

