
जल जीवन हरियाली के तहत 19 जनवरी को बगहा एक प्रखण्ड में बनाया जाएगा 38 किलोमीटर लम्बा मानव श्रृंखला ।
न्यूज़ 9 टाइम्स : बगहा से नवल ठाकुर का रिपोर्ट:-
प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्त्ता ने मानव श्रृंखला को लेकर प्रखण्ड परिसर में किया अभ्यास।‾
बगहा एक प्रखण्ड के कार्यालय प्रकोष्ठ में को प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्त्ता सह बीडीओ रवि प्रकाश की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई । जिसमें विशेष रूप से जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति,बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के तहत 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला के संबंध में विशेष रूप से चर्चा किया गया । बीडीओ रवि प्रकाश ने बताया कि मानव श्रृंखला की सफलता के लिए सभी कर्मीयो से अपील किया गया है।
की 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए बगहा एक प्रखण्ड अन्तर्गत सभी कर्मी अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें ताकि 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला ज्यादा से ज्यादा संख्या मांग ले सके और एवरनेस कार्यक्रम कर जागरूक करे ताकि मानव श्रृंखला को सफल बनाया जा सकें। बीडीओ ने बताया कि इस बार 38 किलोमीटर लंबा मानव श्रृंखला बनाया जाएगा ।जो शास्त्रीनगर लेकर इंग्लिशिया तक बनेगा 31 किलोमीटर और चौतरवा से लेकर धनहा तक 7 किलोमीटर बनेगा।
जिसमें 80000 हजार लोग भाग लेंगे। 19 जनवरी को बनने वाला यह मानव श्रृंखला 11:30 से 12 यानी बजे 30 मिनट का होगा। मानव श्रृंखला से संबंधित ग्यारह बिन्दुओ पर विशेष बताया गयजिसमें प्रखंड के सभी कर्मी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।बैठक के पश्चात बीडीओ रवि प्रकाश के नेतृत्व में प्रखण्ड परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर अभ्यास किया गया।जिसमें प्रखण्ड के सभी कर्मी सहित पंचायत से आये ग्रामीणों ने मानव श्रृंखला बनाकर जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति,बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, आदि की शपथ ग्रहण किये। उन्होंने सभी कर्मीयों से अपने अपने क्षेत्रों में अभ्यास करें ताकि इस दिन मानव श्रृंखला सफल हो सके।