
बगहा:-दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत महाबीर स्वयं सहायता समुह की महिलाओं के रोजगार करने के लिए 50 हज़ार का कराया ऋण उपलब्ध ।
न्यूज़ 9 टाइम्स : बगहा से नवल ठाकुर संवाददाता का रिपोर्ट :-
दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर परिषद बगहा क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है जिसमें महिलाएं अपनी बचत करती एवं नगर परिषद के द्वारा 10 हज़ार की चक्रचलित राशि भी दी जाती है। जिससे महिलाएं स्वरोजगार कर खुद को सशक्त बनाए ।
इसी योजना अंतर्गत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक , बगहा बाजार शाखा के प्रबंधक धीरज शर्मा एवं नगर मिशन प्रबंधक अमित कुमार एवं शिप्रा कुमारी ने महाबीर स्वयं सहायता समुह की महिलाओं के रोजगार करने के लिए 50 हज़ार का ऋण उपलब्ध कराया ।समूह की महिलाओं को न्यूनतम ब्याज दर पर यह ऋण उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर सी.ओ. प्रियंका द्वेवेदी एवं समूह की महिलाएं उपस्थित थी ।