बगहा पुलिस जिला

65वीं वाहिनी बगहा एवं 21वीं वाहिनी बगहा ने सयुक्त रूप से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत शपथ एवं प्लागिंग से किया।

न्यूज़ 9 टाइम्स :बगहा से नवल ठाकुर की रिपोर्ट :-

बगहा:-स्वच्छता ईश्वर के समान है, जहां स्वच्छता होती है, वह ईश्वर का वास होता है। 65वीं सशस्त्र सीमा बल वाहिनी के कमांडेंट उपेंद्र रावत एवं 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजेंद्र भारद्वाज के अधिकारी एवं जवानों को स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर स्वच्छता शपथ दिलाई एवं जगह-जगह पर पोस्टर, बैनर लगाया गया। 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया बगहा के कमांडेंट उपेंद्र रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 01 दिसंबर 2019 से 15 दिसंबर 2019 तक चलाई जाएगी।इस अभियान में धर्मस्थल, रेलवे स्टेशन,अस्पताल, बस स्टैंड,इत्यादि सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

स्वच्छता के साथ जागरूकता रैली एवं सीमावर्ती इलाकों के गांवों में भी स्वच्छता पखवाड़ा एवं जागरूकता के साथ सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई विद्यालय में कला वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। वही 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट भारद्वाज ने संबोधित करते हुए बताया कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है।जो स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिए हर एक के पास होनी चाहिए। हमें यह समझना चाहिए कि स्वच्छता समाज में रहने वाले और इंसान की जिम्मेदारी हैं।

हमें खुद को घर अपने आसपास पर्यावरण को रोज स्वच्छ रखने की अत्यधिक जरूरत हैं। हम सभी को स्वच्छता का ध्येय, महत्व तथा जरूरत को समझाना चाहिए और इसे दैनिक जीवन में लागू करना चाहिए तथा उन्होंने इस साल की एक महत्वपूर्ण बात कही कि स्वच्छता पखवाड़ा में इस 15 दिन में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधक (प्लास्टिक कचरा जागरूकता और प्रबंधन) पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस अवसर पर उप कमांडेंट इबोचौबा सिंह,अरविंद कुमार चौधरी सहायक कमांडेंट संचार चरण सिंह निरीक्षक/सामान्य विमलेन्दुं कुमार विमल ,मुकेश खुटूम्बनिया,निरीक्षक मृणाल रॉय प्रधान, उप निरीक्षक नितेश कुमार, योगेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक सोमराज चौधरी ,कृष्णा मुशाहारी, मुख्य आरक्षी विनोद कुमार , अमित कुमार , दयमालू देमारी ,शंभू सिंह, नीरज शुक्ला, अजीत मजूमदार जवान गोपाल रुद्रा, कविंद्र सिंह, जयनता प्रधान , कन्हैया कुमार,स्वरूप माल ,युधिष्ठिर कुंभकार ,निसार अहमद, वीरेंद्र कुमार , सुनील घोसी, मुकेश कुमार, राजन कुमार, परितोष घोष , गौरव सिंह एवं अभय कुमार सहित अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button