
नरकटियागंज प्रखण्ड में लूटने व ठगने का आरोपी होमगार्ड जवान गिरफ्तार
न्यूज़ 9 टाइम्स : नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट :-
नरकटियागंज प्रखण्ड के नगर परिषद नरकटियागंज में पुलिस वर्दी का धौंस दिखाकर रुपये लूटने वाला मास्टर माइंड अंततोगत्वा शिकारपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शिकारपुर पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान कंगली थाना के मठिया निवासी रिजवानुल्लाह के रूप में हुई है।
फ़िलवक्त वह शिवगंज वार्ड 6 में किराए के मकान में रहता है। रिज़वानुल्लाह स्वयं को बीएचजी (गृह रक्षा वाहिनी) का जवान, बैच नंबर 5472 बता रहा है। इसके पहले 19 नवंबर 19 व 27 नवंबर 19 को क्रमशः 49000 हजार एवं 40000 हजार रुपये की ठगी किया। शिकारपुर प्रभारी थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार के अनुसार ठगी के शिकार युवकों की पहचान पर होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शिकारपुर पुलिस जब वाहन जांच करती तो कथित होमगार्ड का जवान थाना के कुछ दूरी पर वाहन जांच के नाम पर रुपये की उगाही करता आया है।
पुलिस का कहना है कि उस पर कई अन्य संगीन मामले है, जिनका पर्दाफाश होना बाकी है। वैसे लोगों का कहना है कि शिकारपुर थाना ही नही अधिकांश क्षेत्र में पुलिस के नामपर अनाधिकृत लोग आमजन को लूट रहे हैं। वैसे जिला के लगभग सभी कार्यालय में बिचौलिए व अवैध लोगों का बोलबाला है और नौकरशाही से सहमी हुई जनता किसी से कुछ पूछने की हिम्मत नही जुटा पाती है।