
अतिक्रमण एवं गंदे नाले की पानी बहाव एवं सरकारी पदाधिकारियों की उदासीनता से तंग आकर ग्रामीणों एवं समाजसेवी द्वारा विरोध प्रदर्शन
न्यूज़ 9 टाइम्स : बगहा से नवल ठाकुर का रिपोर्ट :-
वर्षों पूर्व सरकारी स्तर से निर्माण कराई गई नाला व बाजार शेड़ का अतिक्रमण करने , नाला जगह-जगह ध्वस्त होकर नाले की गंदा पानी बाजार शेड़ समेत धार्मिक स्थल मस्जिद में बहने के आरोप मे जनप्रतिनिधियों सहित समाजसेवियो व ग्रामीणों ने एकजुट होकर गुरुवार की सुबह विभागीय उदासीनता के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। तथा जिलाधिकारी प चम्पारण व अनुमंड़ल पदाधिकारी बगहा से शीघ्र ही नाला निर्माण कराने की माँग की । मामला प्रखंड़ बगहा एक के सिसवा- बसंतपुर पंचायत के सिसवा बाजार की है। सरकारी अतिक्रमित नाला व शेड़ अतिक्रमण मुक्त हो जाये। तथा गंदा नाला की पानी मस्जिद व बाजार शेड़ मे नही जाये। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो असगर आलम , नाजीर आलम , किशोरी रंजन , फिरोज खा , ड़ा हरिशंकर पाड़ेय , ईश्वरी प्रसाद , किशोरी दास , गणेश कलवार , असरफ आलम , अकबर आलम , देवनाथ प्रसाद समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने नाला व शेड़ ध्वस्त होने तथा अतिक्रमण होने पर विभागीय अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाया।
कहा कि ध्वस्त नाला का गंदा पानी बाजार के सरकारी शेड़ व मस्जिद में जा रहा है। जलजमाव हमेशा रहने से गंदा पानी बाजार में बह रहा है। जिसमें सिसवा बाजार पर शामत आ गई हैं। जलजमाव हो जाने से मछरो का प्रकोप काफी बढ़ गया है। तथा तरह- तरह की जानलेवा बीमारियाँ हो सकती है। नाला की गंदा पानी बगल के खेत मे जाने से फसल बर्बाद हो रही है। इस संदर्भ मे पंचायत के मुखिया रिजवाना खातुन ने बताया कि सरकारी नाला अतिक्रमित व ध्वस्त होने पर बीड़ीओ व सीओ को लिखित आवेदन दी गई है। तथा ध्वस्त नाला होने पर कनिय अभियंता को जानकारी दी गई है। ताकि जांच कर नाला निर्माण कराई जा सके ।