
फरार होने के क्रम मे प्रेमी युगल हुआ नरकटियागंज बस स्टैंड से गिरफ्तार
न्यूज़ 9 टाइम्स नरकटियागंज से हितेंद्र प्रताप शाही की रिपोर्ट:-
आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे शिकारपुर थाना कांड संख्या 406/22 के नामजद प्रेमी युगल काल्पनिक नाम सबाना खातुन उम्र लगभग 16 वर्ष पिता काल्पनिक नाम सलाहुद्दीन देवान रखई चम्पापुर अन्तर्गत चम्पापुर निवासी की पुत्री और केसरिया पंचायत के हसनापुर निवासी जमशेद शेेख उम्र 18 वर्ष पिता शेख औरंगजेब के साथ आंखे चार हुई थी।
अन्दर ही अन्दर प्रेमी-प्रेमिका ने शादी करने का निर्णय ले लिया लड़की के परिजन इस निर्णय से बेेखबर थे लड़की के पिता ने अपने पुत्री के गायब होने की आवेदन शिकारपुर थानाध्यक्ष को दिया था।
प्रेमी ने अवगत कराया कि हमलोग निकाह कर चुके है अनुसंधानकर्ता को गुप्त सूचना मिली कि प्रेमी युगल भागने की फिराक मे नरकटियागंज बस स्टैंड मे है अस्वस्थ रहने के बावजूद भी प्रेमी युगल को दबोच कर शिकारपुर थाना लाये और थानाध्यक्ष को संज्ञान मे देते हुए अग्रेत्तर कार्यवाई के उपरांत न्यायालय मे उपस्थापना भेजा जायेगा।#news9times