
मुजफ्फरपुर कुलपति के खिलाफ टी.पी.वर्मा के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
न्यूज़ 9 टाइम्स नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट:
आज दिनांक – 20/11/19 को टी.पी.वर्मा.काँलेज , नरकटियागंज में बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर के कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसका नेतृत्व काँलेज के छात्र नेता रईस , बिट्टू जायसवाल , प्रभात कुमार वर्मा आदि के नेतृत्व मे सैकड़ो छात्रों ने आक्रोश व्याप्त किया । शनिवार को कुलपति का पुतला दहन किया जाएगा ।
छात्र नेता रईस ने बताया कि विश्वविद्यालय मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बी.एड और बी.ए का मूल प्रमाण पत्र के लिए एक वर्ष आवेदन किए हुआ लेकिन आजतक नही आया । काँलेज विश्वविद्यालय के साथ साथ काँलेज के बी.एड और बी.ए विभाग की भी निष्क्रियता उजागर है। रईस नेता ने बताया कि स्नातक प्रथम , द्वितीय के सैकड़ों छात्रो का पेडिंग रिजल्ट आजतक नही बनकर आया । दूर दरार से छात्र आते है और चले जाते है। जिससे काँलेज प्रशासन पर भी गुस्सा व्याप्त है। विश्वविद्यालय काँलेज प्रतिनिधि जानेवाले नेसार अहमद से काफी गहमा गहमी बहस हुई ।
बिट्टू जायसवाल ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा के अंतर्गत एक साल का बीलिश पाठ्यक्रम का आज पाँच वर्ष हो गए लेकिन परीक्षा नही हो सका और समय बर्बाद हो गया । विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने घोटाला किया और इसका खामियाजा सैकड़ों छात्रो को भुगतना पड़ रहा है।
छात्रनेता प्रभात कुमार वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय मे भ्रष्टाचार को लेकर राज्यपाल को तत्काल इसपर पहल करनी चाहिए जिससे सैकड़ों छात्रो का भविष्य सवर सके ।
प्रदर्शन करने वाले छात्रो में काँलेज छात्र नेता रईस , बिट्टू जायसवाल , प्रभात कुमार वर्मा , सागर राज , अखिलेश शर्मा , नवीन कुमार , संतोष कुमार , साजन कुमार , रमेश कुमार , अजय कुमार , मंजीत आदि ने आक्रोश व्याप्त किया ।