
पुलिस की बड़ी सफलता एक ट्रक में 300 कार्टून विदेशी शराब जप्त, इतनी बडी शराब की खेप राजधानी तक कैसे पहुंची
न्यूज़ 9 टाइम्स : बिहार चीफ ब्यूरो रेहान नैयर की रिपोर्ट
:
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पर पुलिस ने ट्रक पर लदी 300 कार्टन विदेशी शराब के साथ चालक और खलासी को किया गिरफ्तार कर लिया। सब से बडी सवाल यह है की शराब से लदी ट्रक बिहार के कितने जिला, पुलिस थाना, मद्ध निषेध चौकी पार करते हुए राजधानी पटना के इतना पास पहुंच गई और पकडी नही गई। इस से स्पष्ट साबित हो रहा है कि भारी मात्रा में शराब लदी ट्रक को सभी चेक पोस्ट से पास कराने में कुछ भ्रष्ट अफसरो और नेताओं की कार्यशैली संदेहास्पद है। बिहार पुलिस महानिदेशक कै इस मामले पर संज्ञान लेकर कडी कार्यवाही करनी चाहिए।