
पटना के ठेकेदार सोनू दूबे की पटना से लौरिया आने के क्रम में मठिया गांव में संदिग्ध हत्या
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
लौरिया थानांतर्गत जमुनिया विरती टोला गांव निवासी सोनू दूबे जो कि पटना में ठेकेदारी कराते हैं, कल रात जय माता दी बस से पटना से लौरिया का टिकट लेकर चले। परन्तु घर नहीं पहुंचे और जब परिजनों ने उनके मोबाइल पर सम्पर्क किया तो उनका मोबाइल लौरिया पुलिस ने उठाया और उनके साथ कोई घटना होने की बात बताकर लौरिया आने की बात कही और जब परिजन लौरिया थाना पहुंचे तो पुलिस ने सोनू दूबे को बेतिया रेफर करने की बात बताई और सोनू के मठिया गांव में सड़क किनारे पड़े होने की बात बताई। जब परिजन बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया पहुंचे तो सोनू दूबे को मृत पाया। मृत के नाक कान से रक्त स्राव दिखाई पड़ रहा था जिसके वजह से मामला पूर्णतः संदिग्ध प्रतीत हो रहा है कि यह सड़क दुर्घटना है या फिर हत्या। परन्तु यह तो पुलिसिया जांच का विषय है। पुलिस फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम करा रही है और अपनी जांच आगे शुरू कर रही है। परिजन हत्या कर सोनू दूबे को मठिया फेंकने का आरोप लगा रहे हैं