250वीं चुहडी पल्ली की स्थापना दिवस की तैयारी में चुहडी मिशन के गिरजाघर में मौन साधना

250वीं चुहडी पल्ली की स्थापना दिवस की तैयारी में चुहडी मिशन के गिरजाघर मेंमौन साधना
न्यूज़ 9 : बेतिया से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्ट : बेतिया पश्चिमी चंपारण जिला अन्तर्गत चुहङी पल्ली की 250वी स्थापना वर्ष की तैयारी मे चुहङी मिशन गिरजाघर मे तीन दिवसीय मौन साधना प्रार्थना आयोजित किया गया है। मौन साधना के पहले दिन दुसैया पल्ली से आर्य क्रमलाइट संस्था के फादर ने गिरजाघर में उपस्थिति सभी इसाई श्रद्धालुओं को उपदेश देतेहुए कहा की इसा मसीह सभी से प्रेम करते हैं। सभी के जरूरतो को इश्वर जानता है। हम सभी को उन्के दिये गये उपहारो के लिए उनको सदैव धन्यबाद देना चाहिए ।ईसवर हम सबको सम्मान प्यार करते हैं, ईसवर कहते है मांगो तुम्हे दिया जायेगा , खट खटावौ तुमहारे लिये खोला जायेगा इसवर का वचन हर घड़ी हर समय सुनना और अपने जीवन मे उतरना चाहिए। चुहङी पल्ली के पुरोहित फादर तोवीयास और पाकिया राज ने कहा की यह पर्व चुहडी पल्ली के लिये बहुत खास है। इस वर्ष चुहडी पल्ली के स्थापना के 250 वर्ष पूरे होंगे । इसकी तैयारी हेतू पूरे वर्ष बहुत सारे कार्यकर्म आयोजित होंगें ।इस क्रम में अभी तिन दिवसीय चुप्पी मौन साधना प्रार्थना का आयोजन किया गया है ।मौके पर सैंकड़ों महिला ,पुरूष, बच्चे सहित पल्ली के धर्म बहन सिस्टर निमिला,सिस्टर सुधा,सिस्टर अजिता ,सिस्टर विनीता,सिस्टर ललिता,सिस्टर अलाको उपस्थित रहे।